आपके विभाग तहसील कार्यालय रायगढ़ में नायब तहसीलदार के यहां मैं हेमवती पटेल पिता स्व. आनन्दी पटेल ग्राम-कछार पोस्ट-कछार तहसील-रायगढ़ जिला-रायगढ़ तारीख18-03-24 को ऋण पुस्तिका की दुतिया प्रति के लिए आवेदन किया था। जिस आवेदन पर आपके विभाग के द्वारा संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है। मांगी गई जानकारी -(1. मेरे आवेदन पर "दैनिक प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध करायें अर्थात मेरा आवेदन किन-किन अधिकारियों के पास गया तथा किस अधिकारी के पास कितने दिनों तक रहा और इस दौरान उन अधिकारियों ने उस पर क्या कार्रवाई किया? 2. आपके विभाग के नियम के अनुसार मेरे आवेदन पर अधिकतम कितने दिनों में कार्यवाही पूरी हो जानी चाहिए? क्या मेरे मामले में उपरोक्त समय सीमा का पालन किया गया है? 3. कृपया उन अधिकारियों के नाम तथा पद बताएं। जिन्हें मेरे आवेदन पर कार्रवाई करनी थी। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। 4. अपना काम ठीक से न करने और जनता को परेशान करने वाले इन अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई और कब तक की जाएगी? 5. अब मेरा काम कब तक पूरा होगा। यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 6 (3) के तहत मेरे आवेदन को सम्बंधित लोक सूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित कर सूचित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पूरा पता अवश्य बतायें।